A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शख्स ने पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, कॉलर भी पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO

शख्स ने पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, कॉलर भी पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO

कर्नाटक के मंड्या में एक शख्स ने पुलिसकर्मी को न केवल थप्पड़ मारा बल्कि उसका कॉलर भी पकड़ लिया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

man slapped the policeman- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शख्स ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा

मंड्या: कर्नाटक के मंड्या से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के थप्पड़ मार दिया और उसका कॉलर भी पकड़ लिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने शख्स को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसके हौसले इतने बुलंद थे कि उसने पुलिसकर्मी का कॉलर नहीं छोड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

मंड्या से एक चौंकाने वाला वीडियो आया है। एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हाथ चला दिया। आरोपी व्यक्ति कथित तौर पर एक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का बेटा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

घटना मंड्या के पांडवपुरा थाने की है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपने परिवार में चल रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आया था। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने शुरू में उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा और उसका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिसवाले पर हाथ चला दिया और यह कहते हुए दिखाई दिया, 'तुम मुझे क्यों मार रहे हो?' 

इसी दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों ने फौरन हस्तक्षेप किया और उसे नियंत्रण में ले लिया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या लोगों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं है? आखिर एक शख्स पुलिस स्टेशन के सामने एक ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को कैसे पीट सकता है? वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स को पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आता और वह दो पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़ लेता है। अन्य पुलिसकर्मी भी जब शख्स को रोकने की कोशिश करते हैं तो भी शख्स का हौसले बुलंद रहते हैं और वह बिल्कुल भी कानून से खौफ नहीं खाता दिख रहा है।

Latest India News