A
Hindi News भारत राष्ट्रीय The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है केंद्र सरकार- PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है केंद्र सरकार- PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र ‘जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है।’ 

PDP Chief Mehbooba Mufti- India TV Hindi Image Source : PTI PDP Chief Mehbooba Mufti

Highlights

  • The Kashmir Files को लेकर महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है
  • महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द से खिलवाड़ कर रहा है

फिल्म 'The Kashmir Files' इन दिनों चर्चा में है। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्र जिस आक्रामक तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा है, उससे उसकी ‘गलत मंशा’ स्पष्ट हो जाती है। 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र ‘जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है।’ महबूबा ने ट्वीट किया, ‘जिस तरह भारत सरकार आक्रामक रूप से ‘कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, इससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है।’

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है। इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल राज्य में ये फिल्म टैक्स फ्री नहीं की जाएगी। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को फिल्म से टैक्स कम करना चाहिए, जिससे पूरे देश में फिल्म का टैक्स कम हो सके।

Latest India News