A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी पर लिखी गई किताब का हुआ लोकार्पण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कही ये बात

PM मोदी पर लिखी गई किताब का हुआ लोकार्पण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कही ये बात

मनोज सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन और पार्टी में नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। समता और बंधुत्व की जिस तरह पीएम मोदी ने स्थापना की है, वह राजनीति में रहकर भी उन्हें राजनीति से अलग करती है। पीएम मोदी एक वर्ल्ड लीडर ,स्टेट्समैन और इंटरनेशनल आइकॉन हैं।

The Architect Of The New BJP Book launched- India TV Hindi Image Source : INDIA TV The Architect Of The New BJP Book launched

Highlights

  • PM मोदी पर लिखी गई किताब का हुआ लोकार्पण
  • The Architect Of The New BJP है किताब का नाम
  • इस किताब के लेखक अजय सिंह हैं

पीएम मोदी की सांगठनिक क्षमता पर लिखी गई किताब का लोकार्पण किया गया है। इस किताब का नाम The Architect Of The New BJP है। इसके लेखक अजय सिंह हैं। इस किताब का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही ये बात

मनोज सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन और पार्टी में नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। समता और बंधुत्व की जिस तरह पीएम मोदी ने स्थापना की है, वह राजनीति में रहकर भी उन्हें राजनीति से अलग करती है। पीएम मोदी एक वर्ल्ड लीडर ,स्टेट्समैन और इंटरनेशनल आइकॉन हैं। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति इस गुट या उस गुट से नहीं, बल्कि एक सौ तीस करोड़ भारतवासियों के हितों के आधार पर तय की है। जम्मू कश्मीर के बारे में पीएम मोदी का फैसला ऐतिहासिक है। कश्मीर के जिन स्थानों को लोग दूसरे कारणों से जानते थे, वहां इस बार तिरंगा फहराया जा रहा था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को हर जाति, हर वर्ग में पीएम मोदी ने विस्तार दिया है। आजाद भारत में ऐसा दूसरा नेता नहीं है, जिसे पार्टी ने जितनी जिम्मेदारी दी, उससे ज्यादा उसने डिलीवर किया। पीएम मोदी अपराजेय संगठक हैं। महात्मा गांधी के बाद देश की जनता की मनोदशा समझने वाले एकमात्र नेता पीएम मोदी ही हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी से पूछा कि आप हमेशा काम में लगे रहते है और फ्रेश भी रहते हैं। आप सोते कब हैं। इस पर पीएम ने कहा कि मैं केवल साढ़े तीन घंटा सोता हूं और उसमें नींद पूरी हो जाती है। मोदी है तो मुमकिन है, महज नारा नहीं बल्कि हकीकत है। पीएम मोदी का तोड़ लोग ढूंढ रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रहा है।

'दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी'

राजनाथ ने कहा कि कैडर द्वारा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और हर जिले में पार्टी का दफ्तर पीएम मोदी की देन है। पीएम मोदी के सांगठनिक कौशल का नतीजा है कि आज संगठन और सरकार में कोई भेद नहीं है और दोनों एक पेज पर हैं। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जनता में अभी तक लोकप्रिय हैं। बिना ईश्वरीय क्षमता के ऐसी लोकप्रियता संभव नहीं है।

 

Latest India News