A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Thanjavur group sent gift to PM: तंजावुर के स्वयं सहायता समूह ने प्रधानमंत्री को भेजा उपहार, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की थी प्रशंसा

Thanjavur group sent gift to PM: तंजावुर के स्वयं सहायता समूह ने प्रधानमंत्री को भेजा उपहार, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की थी प्रशंसा

Thanjavur group sent gift to PM: मोदी ने कहा, ‘‘इस उपहार में भारतीयता की खुशबू और मातृ शक्ति के आशीर्वाद के साथ-साथ मेरे प्रति प्रेम की भी झलक है। यह विशेष तंजावुर गुड़िया है जिसे जीआई टैग भी प्राप्त है। मैं तंजावुर की स्वयं सहायता समूह को इस उपहार के लिए विशेष धन्यवाद देता हूं।’’ 

Thanjavur group sent gift to PM- India TV Hindi Image Source : ANI Thanjavur group sent gift to PM

Highlights

  • तंजावुर के स्वयं सहायता समूह ने PM को भेजा उपहार
  • पीएम मोदी ने उपहार के लिए दिया धन्यवाद
  • ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की थी तंजावुर कला की प्रशंसा

Thanjavur group sent gift to PM: तमिलनाडु के तंजावुर प्रशासन ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथ से निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए हस्तशिल्प कियोस्क स्थापित किया है। इस पहल की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’में की। महिला स्वयं सहायता समूह ‘थारागाइगल कियाविनाई पोरुत्कल विरपनानी अंगाडी’ की शुरुआत कुछ महीने पहले की गई थी। रेलवे स्टेशन पर स्थापित समूह की कलाकृतियों को बेचने के लिए दुकान ने अबतक दो लाख रुपये का कारोबार किया है। 

ये महिलाएं तंजावुर गुड़िया और कांसे के दीपक जैसे जीआई टैग वाले उत्पाद के साथ खिलौने चटाई, बैग, नकली गहने आदि का उत्पादन करती हैं। देश के लोगों की सृजनता और कला प्रतिभा को रेखांकित करते हुए मोदी ने तंजावुर के एक स्वयं सहायता समूह द्वारा उन्हें भेजे गए उपहार का जिक्र अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में किया। 

मोदी ने कहा, ‘‘इस उपहार में भारतीयता की खुशबू और मातृ शक्ति के आशीर्वाद के साथ-साथ मेरे प्रति प्रेम की भी झलक है। यह विशेष तंजावुर गुड़िया है जिसे जीआई टैग भी प्राप्त है। मैं तंजावुर की स्वयं सहायता समूह को इस उपहार के लिए विशेष धन्यवाद देता हूं।’’ 

Latest India News