A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jammu kashmir News: आतंकवादियों से सख्ती से निपटेंगे, जम्मू कश्मीर के एलजी ने की आर्मी कैंप पर हमले की निंदा

Jammu kashmir News: आतंकवादियों से सख्ती से निपटेंगे, जम्मू कश्मीर के एलजी ने की आर्मी कैंप पर हमले की निंदा

Jammu kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को राजौरी जिले में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवादियों तथा उनका साथ देने वालों से कड़े तरीके से निपटने का संकल्प जताया।

Jammu kashmir LG Manoj Sinha- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Jammu kashmir LG Manoj Sinha

Highlights

  • शहीद हुए वीरों के प्रति मेरी संवेदना: उपराज्यपाल
  • राजौरी से 25 किमी दूर आर्मी कैंप पर हुआ हमला
  • आतंकवादियों से कड़े तरीके से निपटने का लिया संकल्प

Jammu kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आर्मी कैंप पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। गुरुवार को आत्मघाती हमले के दौराना गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को राजौरी जिले में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवादियों तथा उनका साथ देने वालों से कड़े तरीके से निपटने का संकल्प जताया। घटना के दौरान चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। 

शहीद हुए वीरों के प्रति मेरी संवेदना: उपराज्यपाल

सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘ राजौरी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बहादुर सैनिकों को मेरा सलाम, जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमले में शहीद हुए वीरों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। हमें आतंकवादियों और उनका साथ देने वालों के बुरे मंसूबों से कड़े तरीके से निपटना होगा।’

राजौरी से 25 किमी दूर आर्मी कैंप पर हुआ हमला

गौरतलब है कि राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। भारतीय सेना अधिकारी के अनुसार दोनों आतंकवादी मारे गए, जबकि इसमें 3 जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर में आतंकी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में यानी राजोरी से करीब 25 किमी दूर दो आतंकवादियों ने सेना की एक कंपनी आपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला कर दिया। दोनों आतंकी इस दौरान मारे गए। वहीं इस हमले में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए।  

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से चली गोलियां

इससे पहले जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। दारहाल थाने से करीब 6 किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल को भेजा गया है। एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी परगल में अंधेरे में चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने इस दौरान दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस घटना के बारे में शीर्ष सूत्रों का कहना है कि यह ताजा घुसपैठ नहीं है, आतंकी इसी इलाके के ही हैं। 

आतंकियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान जारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में बडगाम जिले के वाटरहेल गांव में भी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकियों के घिरे होने की खबर थी। इसमें आतंकी लतीफ राथर के भी घिरे होने की बात सामने आई है। आतंकी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है। बडगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है।

पुलवामा में 25 से 30 किलो IED बरामद

वहीं पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया है। इस आईईडी के मिलने से एक बड़ी घटना टल गई है। इस बात की जानकारी भी ADGP कश्मीर विजय कुमार ने दी है। 

Latest India News