नई दिल्ली: NIA ने देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। NIA की FIR से खुलासा हुआ है कि आतंकी हैदराबाद में लोनवुल्फ अटैक की तैयारी में थे। पूरी साजिश का मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद पाकिस्तान के संपर्क में था। NIA ने आतंकी हमले की योजना बनाने के आरोप में अब्दुल जाहिद समेत तीन आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। ये आतंकी लश्कर और ISI के इशारे पर काम कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अटैक के लिए हैंडलर्स के कहने पर लोगों की भर्ती भी की गई थी। इसके अलावा रैली या सार्वजनिक जगह पर हमले का प्लान तैयार हो रहा था। इसके पीछे से पाकिस्तान की चाल थी, जो भारत के हालात को खराब करना चाहते थे।
खबर ये भी है कि आतंकी अब्दुल जाहिद के ठिकाने से हैंड ग्रेनेड और कैश भी बरामद हुआ है। वह पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है लेकिन साल 2017 में सबूतों के अभाव में उसे रिहा कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस के पूर्व विधायक का रोड एक्सीडेंट में निधन, ट्रक ने मारी टक्कर, सीएम ने जताया दुख
अमेरिका ने मार गिराया चीन का 'जासूसी' बैलून, 3 एयरपोर्ट रखे गए थे बंद, चीन ने जताया कड़ा विरोध
Latest India News