Terrorist Attack: श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। अलीजान रोड पर आतंकियों ने हमला किया है। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल पुलिस के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इलाके की घेराबंदी कर सेना द्वारा सर्च आपरेशन किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में सर्च अभियान जारी
सेना द्वारा लगातार जम्मू कश्मीर में सर्च अभियान जारी है। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ की कई वारदातें हाल के समय में हुई हैं। शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया। अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इसके बाद सर्च अभियान भी चलाया गया है।
Latest India News