A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Teacher's Day: शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने दी बधाई, कहा- भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाई हासिल करेगा

Teacher's Day: शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने दी बधाई, कहा- भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाई हासिल करेगा

Teacher's Day: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘ हमारे शिक्षकगण, शोध, प्रयोग और नवाचार के माध्यम से अपनी क्षमता एवं दक्षता को निरंतर उन्नत कर रहे हैं।’’

Draupadi Murmu- India TV Hindi Draupadi Murmu

Teacher's Day: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिक्षण के इस पुनीत कार्य में और अधिक योग्य प्रतिभाएं जुड़ेंगी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षकों के सद्प्रयासों से भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाई हासिल करेगा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘ हमारे शिक्षकगण, शोध, प्रयोग और नवाचार के माध्यम से अपनी क्षमता एवं दक्षता को निरंतर उन्नत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के मौके पर मैं पूरे देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं । मेरी कामना है कि शिक्षण के इस पुनीत कार्य में और अधिक योग्य प्रतिभाएं जुड़ें। मैं सभी शिक्षकों को पुनः शुभकामनाएं देती हूं। उनके प्रयासों से ही ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार होते हैं, जो हर संभव तरीके से राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने को तत्पर रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शिक्षकगण, शोध, प्रयोग और नवाचार के माध्यम से अपनी क्षमता एवं दक्षता को निरंतर उन्नत कर रहे हैं।

शिक्षक दिवस के मौके पर 46 शिक्षकों को करेंगी सम्मानित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से हमारी शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन लाया जा रहा है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली में भारतीय संस्कृतिक मूल्यों और भाषाओं को शामिल करने के अवसर भी प्रदान कर रही है। मुझे विश्वास है कि शिक्षकों के सद्प्रयासों से भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाइयां हासिल करेगा।’’ मुर्मू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा, ‘‘महान शिक्षक, दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं। वह उन शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा-स्त्रोत हैं, जो विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का भी संचार करते हैं।’’ राष्ट्रपति स्कूली शिक्षा में अद्वितीय योगदान के लिये चयनित 46 शिक्षकों को सोमवार को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। 

Latest India News