Hindi Newsभारतराष्ट्रीयतमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 13 लोगों की मौत
तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 13 लोगों की मौत
तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए तेज धमाके में 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। धमाके के बाद मौके पर अग्निशमन और बचाव विभाग के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने ही ये जानकारी दी।
Published : Oct 17, 2023 16:45 IST, Updated : Oct 17, 2023, 18:55:29 IST
विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में अग्निशमन और बचाव विभाग ने बताया कि धमाका विरुधुनगर जिले के कम्मापट्टी गांव के पास एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में हुआ है।
9 अक्टूबर को भी हुआ था धमाका
इससे पहले, बीते 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु की अरियालुर पटाखा यूनिट में धमाका हुआ था। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। ये घटना वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में घटी थी।
इस मामले में फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र और उनके दामाद अरुण कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने बताया था कि दिवाली की वजह से 30 अन्य श्रमिक रखे गए थे, जो ओवरटाइम कर रहे थे।