A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु: बीएसपी नेता की हत्या के मामले पुलिस ने 10 स्पेशल टीमें बनाई, 8 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ जारी

तमिलनाडु: बीएसपी नेता की हत्या के मामले पुलिस ने 10 स्पेशल टीमें बनाई, 8 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ जारी

घटनास्थल का मुआयना करने और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चेन्नई पुलिस ने 8 संदिग्धों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।

Chennai Police Commissioner- India TV Hindi Image Source : ANI ग्रेटर चेन्नई के पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौर

चेन्नई: बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में चेन्नई पुलिस ने 10 स्पेशल टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चेन्नई पुलिस ने अबतक इस मामले में 8 लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी ग्रेटर चेन्नई के पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौर ने दी है। उन्होंने कहा, "10 विशेष टीमें बनाई गई। घटनास्थल का मुआयना करने और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद 2 घंटे में 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है।  उन्होंने बताया कि हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।'

 राजनीतिक साजिश का कोई एंगल नहीं

ग्रेटर चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आर्मस्ट्रांग के पास बंदूक का लाइसेंस था। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने बंदूक सरेंडर कर दी थी। आचार संहिता हटने के बाद उनकी बंदूक उन्हें वापस कर दी गई। हमारे रिकॉर्ड देखने के बाद हमें आर्मस्ट्रांग को कोई खास खतरा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में किसी तरह की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या का कोई एंगल सामने नहीं आया है। इस अपराध में शामिल अन्य सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा। 

छह लोगों ने किया हमला

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को उनके घर के पास छह लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी। दोपहिया वाहन पर हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया और भाग गए। हमले में बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

मायावती कल जाएंगी चेन्नई

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह रविवार सुबह चेन्नई जाकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगी। बसपा प्रमुख ने शनिवार को 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ''बसपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई स्थित आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब सख्त व जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। मायावती ने कहा,''इस अति-दुःखद व चिंताजनक घटना की गंभीरता को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है।’’ उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती हैं। आर्मस्ट्रांग (52) की शुक्रवार को उनके घर के पास छह लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी थी। 

Latest India News