Published : May 17, 2023 13:15 IST, Updated : May 17, 2023, 13:21:13 IST
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को लव मैरिज पर बड़ी टिप्पणी की है और कहा है कि लव मैरिज से तलाक की नौबत आ रही है। दरअसल जस्टिस बीआर गवई और संजय करोल की पीठ एक शादी से जुड़े विवाद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उसी दौरान एक वकील ने कोर्ट को बताया कि ये एक लव मैरिज है।
बार एंड बेंच के मुताबिक, जस्टिस गवई ने कहा, 'ज्यादातर तलाक लव मैरिज से ही हो रहे हैं।' दरअसल कोर्ट ने मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था, जिसका पति ने विरोध किया। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि हाल के एक फैसले के मद्देनजर वह सहमति के बिना तलाक दे सकते हैं। इसके बाद भी बेंच ने मध्यस्थता की बात कही।
गौरतलब है कि देश में लव मैरिज का काफी प्रचलन है। पुराने दौर में अरेंज मैरिज ज्यादा होती थीं लेकिन अब नए युवाओं का ध्यान लव मैरिज की तरफ ज्यादा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इस ओर इशारा करती है कि लव मैरिज में आगे चलकर रिश्ते संभल नहीं पा रहे हैं, जिसका नतीजा तलाक के रूप में सामने आ रहा है।