A
Hindi News भारत राष्ट्रीय SC on Kamakhya temple: असम में कामाख्या मंदिर का ठीक से नहीं हो रहा रखरखाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

SC on Kamakhya temple: असम में कामाख्या मंदिर का ठीक से नहीं हो रहा रखरखाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

SC on Kamakhya temple: न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा, ‘‘मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था और मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था।''

Kamakhya temple- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Kamakhya temple

Highlights

  • स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता: SC
  • मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था: न्यायमूर्ति रस्तोगी
  • मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था: रस्तोगी

SC on Kamakhya temple: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि असम में कामाख्या मंदिर का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है । शीर्ष अदालत ने साथ ही कहा कि स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ मंदिर के रखरखाव से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी। न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा, ‘‘मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था और मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था। यह मेरी निजी राय है। लेकिन स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।’’ 

स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा 

मंदिर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जहां केवल कुछ लोगों ने पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने अदालत को बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जैसे विशेषज्ञ निकायों को शामिल कर मंदिर के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों के बीच संभावित सौहार्दपूर्ण समाधान को सक्षम बनाने के मकसद से मामले की सुनवाई को जनवरी 2023 तक के लिए टाल दिया। 

गुवाहाटी में स्थित है मंदिर

कामरूप कामख्‍या मंदिर में मां कामख्‍या देवी की मूर्ति है और यह असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित है। राज्‍य के निलांचल पहाड़ियों की तलहटी में स्थित कामख्‍या मंदिर देश में स्‍थापित चार महाशक्ति पीठ में से एक है।

Latest India News