श्रीनगर: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का रहने वाले एक फिदायीन आतंकी को भारतीय सेना के डॉक्टरों ने एक नई जिंदगी दी है। तबारक हुसैन नाम के इस आतंकी ने खतरनाक इरादों के साथ LoC को पार किया था, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी ने उसको आगे बढ़ने से रोक लिया। तबारक हुसैन को सेना के जवानों ने 21 अगस्त को LoC पर राजौरी के नौशेरा में झांगर सेक्टर पर पकड़ा था। इस दौरान उसे 2 गोलियां लगी थीं और उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन सेना के डॉक्टरों के इलाज की वजह से अब वह खतरे से बाहर है।
PoK का रहने वाला है तबारक हुसैन
तबारक हुसैन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का रहने वाला है। उसने बताया कि पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने 30 हजार रुपये के बदले उसे इंडियन आर्मी पर हमला करने के लिए कहा था। एक फिदायीन आतंकी के रूप में हुसैन ने अपने मिशन को अंजाम देने के लिए अपने 3-4 साथी आतंकियों के साथ LoC को पार करने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़ा गया। पकड़े जान के बाद तबारक ने बताया कि उसने भारतीय सेना की 1-2 चौकियों की रेकी भी की थी। उसने कहा कि उसके साथ 4-5 और लोग आत्मघाती हमलों को अंजान देने की नीयत से LoC पार करके आए थे।
‘वह हमारा खून बहाने आया था, लेकिन...’ इस मामले पर बात करते हुए ब्रिगेडियर राजीव नायर ने कहा कि तबारक का इलाज करते वक्त हमारे जेहन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि तबारक एक आतंकवादी है। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा कि वह एक आतंकवादी है। हमने उसकी जिंदगी बचाने के लिए उसका इलाज ठीक उसी तरह किया, जैसा बाकी के मरीजों का करते हैं। यह भारतीय सेना के अधिकारियों की महानता है जिन्होंने उन्हें अपना खून दिया, भले ही वह उनका खून बहाने आया था। उसका ब्लड ग्रुप बहुत ही रेयर, ‘ओ निगेटिव’ था।’
‘तबारक को 2 गोलियां लगी थीं’ ब्रिगेडियर राजीव नायर ने आगे कहा कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से तबारक हुसैन की हालत काफी गंभीर थी, लेकिन अब स्थिर है। उन्होंने कहा, ‘उसकी जांघ और कंधे में 2 गोलियां लगने के कारण उसका काफी खून बह गया था और उसकी हालत गंभीर थी। हमारी टीम के सदस्यों ने उसे 3 बोतल खून दिया, उसका ऑपरेशन किया और उसे आईसीयू में रखा। वह अभी स्थिर है लेकिन उसे ठीक होने में कुछ हफ्ते लग जाएंगे।’
Latest India News