A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JNU के छात्रावास में बाथरूम की छत गिरने से छात्र घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

JNU के छात्रावास में बाथरूम की छत गिरने से छात्र घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास में बृहस्पतिवार सुबह बाथरूम की छत का एक हिस्सा गिरने से एक छात्र घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हादसा जेएनयू के साबरमती छात्रावास में हुआ। 

Jawaharlal Nehru University- India TV Hindi Image Source : FILE Jawaharlal Nehru University

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रावास में बृहस्पतिवार सुबह बाथरूम की छत का एक हिस्सा गिरने से एक छात्र घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हादसा जेएनयू के साबरमती छात्रावास में हुआ। 

अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) की कार्यकर्ता मधुरिमा कुंडू ने कहा, ‘इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। यह छात्रावास के वार्डन और डीन की ओर से आपराधिक लापरवाही का एक स्पष्ट मामला है।’ 

AISA नेता मधुरिमा कुंडू ने कहा, ‘हमने बार-बार छात्रावास के जीर्ण-शीर्ण बुनियादी ढांचे और अधिकारियों के सामने छत के हिस्से गिरने का मुद्दा उठाया, लेकिन जेएनयू प्रशासन धन की कमी होने का हवाला देकर इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहा है।’ 

मरम्मत की जरूरत है

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नमी के कारण बाथरूम की छत का हिस्सा गिर गया। इस हादसे में जर्मन भाषा की पढ़ाई करने वाला बीए द्वितीय वर्ष का एक छात्र घायल हो गया। जेएनयू के अधिकारी ने कहा, ‘छात्र को मामूली चोटें आईं हैं और उसे छात्रावास के वार्डन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। वह ठीक है। उसका एक्स-रे किया गया, जिससे पता चलता है कि सब कुछ ठीक है। घायल छात्र की सीटी स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है।’ 

अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय और छात्रावासों में बुनियादी ढांचे के मुद्दे हैं, विशेष रूप से जो पुराने हैं, उन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा, ‘हमें छात्रावासों के मरम्मत कार्य के लिए धन राशि नहीं मिली है। हमने छात्रावासों में प्रमुख मरम्मत कार्य कराने के लिए 54 करोड़ रुपये की मांग की है, लेकिन स्वीकृति की प्रतीक्षा है। हमने ब्रह्मपुत्र छात्रावास में मामूली मरम्मत कार्य किया है। इसके बाद साबरमती छात्रावास और फिर नर्मदा छात्रावास में मरम्मत कार्य किया जाएगा। ये काफी पुराने छात्रावास हैं।’ 

Latest India News