A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO | ओडिशा: कटक के पट्टपोल में 2 गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव, ईंट पत्थरों से पट गईं सड़कें, पांच लोग घायल

VIDEO | ओडिशा: कटक के पट्टपोल में 2 गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव, ईंट पत्थरों से पट गईं सड़कें, पांच लोग घायल

स्थानीय लोगों के मुताबिक पट्टपोल क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। पिछले महीने दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भी इसी प्रकार की झड़प हुई थी।

कटक में झड़प- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कटक में झड़प

कटक: कटक के पट्टपोल क्षेत्र में बुधवार शाम दो गुटों के बीच झड़प होने की वजह से तनाव फैल गया है। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सूचना के मुताबिक, झड़प की शुरुआत मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुई बहस से हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ते देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

मामूली बहस के बाद शुरू हुई झड़प

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी जगमोहन मीना के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लिया गया। डीसीपी ने बताया कि यह झगड़ा एक मामूली बहस के बाद शुरू हुआ था। पुलिस ने 10-15 मिनट में इलाके को शांत कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा, सड़कों पर पड़े पत्थर और कांच के टुकड़ों को साफ किया गया।  

स्थानीय लोगों के मुताबिक पट्टपोल क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। पिछले महीने दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भी इसी प्रकार की झड़प हुई थी। डीसीपी जगमोहन मीना ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, इलाके में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है।  

घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। झड़प के बाद इलाके में तनाव जरूर था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अब स्थिति सामान्य हो गई है। यह घटना इलाके में सुरक्षा की कमी और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

रिपोर्ट-शुभम कुमार, ओडिशा

Latest India News