श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आतंकी की अभी पहचान नहीं हुई है, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने कहा कि रविवार तड़के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हरवन के दरबाग धारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया।
एक विशेष सूचना पर, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने हरवन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, जहां छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद वह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मारा गया।
पुलिस ने कहा, 'मारे गए आतंकवादी की सही पहचान का पता लगाया जा रहा है।'
Latest India News