Published : Jan 25, 2023 12:55 IST, Updated : Jan 25, 2023, 13:09:47 IST
तमिलनाडु के इरोड में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते चॉपर को यहां उतारा गया। इस चॉपर में श्री श्री रविशंकर के साथ 4 और लोग सवार थे। मौसम ठीक होने के बाद चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी। 50 मिनट रुकने के बाद चॉपर फिर उड़ान भरी।
बताया जा रहा है कि श्री श्री रविशंकर चार अन्य लोगों के साथ एक निजी हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे। अधिक कोहरे और खराब मौसम के चलते बुधवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। करीब 11:30 बजे यानी 50 मिनट के इंतजार के बाद आसमान काफी साफ हो गया, तब जाकर हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उड़ान भरी।