SpiceJet flight: दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइस जेट SG-11 फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग हुई है। पहले ये खबर सामने आई थी कि टेक्निकल वजहों से कराची में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है लेकिन बाद में स्पाइस जेट के प्रवक्ता का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि फ्लाइट की सामान्य लैंडिंग हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा, 'कोई इमरजेंसी की स्थिति घोषित नहीं की गई है। विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है और दूसरे विमान को कराची भेजा गया है। यही विमान उनको दुबई ले जाएगा।'
स्पाइसजेट प्रवक्ता ने ये भी बताया कि फ्लाइट SG-11 (दिल्ली-दुबई) को एक संकेतक लाइट की खराबी की वजह से कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
मई में भी सामने आई थी समस्या
गौरतलब है कि स्पाइसजेट में पहले भी कई बार ऐसी समस्याएं आई हैं, जिसकी वजह से उसे बीच में ही लैंड कराना पड़ा है। इससे पहले मई 2022 में भी स्पाइसजेट में समस्या आई थी। मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट बोइंग B737 विमान तूफान में फंस गया था, जिसमें विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए थे। हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रनवे पर उतार लिया गया था।
फ्लाइट के लैंड करते ही घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था, तभी काल बैसाखी तूफान में फंस गया। जिसके बाद फ्लाइट में जोर का झटका लगा जिससे 40 यात्री घायल हो गए।
जून में शुरू हुई थी आग लगने समेत 2 अन्य हवाई हादसों की जांच
पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की घटना और इंडिगो तथा स्पाइसजेट की उड़ानों में हुए दो अन्य हवाई हादसों की जांच जून में शुरू हुई थी। दरअसल पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में सवार 185 लोग उस समय बाल-बाल बचे थे, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गई और उसे कुछ ही मिनट बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
Latest India News