गोवा में पोंडा तालुका में बनस्तारी पुल पर पणजी की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार मर्सिडीज जीएलएस एसयूवी ने तीन कारों और दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मर्सिडीज का ड्राइवर और अन्य लोग मौके से भाग गए। हालांकि, पुलिस के मुताबिक, मर्सिडीज में सवार लोगों को बाद में हिरासत में ले लिया गया।
घायल लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक पैदल यात्री भी शामिल है। टक्कर से दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Image Source : india tvदोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मर्दोल पुलिस स्टेशन से जुड़े इंस्पेक्टर मोहन गौडे ने बताया, "मर्सिडीज, जो पणजी की ओर जा रही थी, आने वाले वाहनों और दोपहिया वाहनों से टकराने के बाद गलत साइड में चली गई होगी।" गौडे ने यह भी कहा कि पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या मर्सिडीज का ड्राइवर नशे में था।
Image Source : india tvक्षतिग्रस्त कार
तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं हादसा कितना भयानक था। कई वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
(रिपोर्ट- सुशील शुक्ला)
Latest India News