Sonia Gandhi: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कांग्रेस के महासचिव व मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है।
जयराम रमेश ने प्रेस रिलीज में बताया कि, "कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का उपचार जारी है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास ग्रंथि में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है। साथ ही उनके नाक से खून भी बहा था।"
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 बाद पॉजिटिव होने के बाद 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उनके भर्ती होने की वजह नहीं बताई गई थी। सोनिया गांधी (75 वर्षीय) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।
23 जून को होना है ED के सामने पेश
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लांड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा था।
Latest India News