Sonali Phogat : सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के Curlies Club को गिराए जाने पर रोक लगा दी है। एनजीटी के आदेश के बाद गोवा में इस क्लब को आज सुबह से गिराने की कार्रवाई चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच 16 सितंबर 2022 को इस मामले पर विचार करेगी। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा इस क्लब को गिराया जा रहा था।
Curlies Club के मालिक को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Curlies Club उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट इसी क्लब में पार्टी कर रही थीं। इसी कारण यह क्लब हाल में सुर्खियों में रहा था। इस क्लब के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
जीसीजेडएमए ने इमारत को ढहाने का 2016 में दिया था आदेश
गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (जीसीजेडएमए) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे क्लब मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई 6 सितंबर को की थी।
Latest India News