पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के केदार घाटी और बद्रीनाथ क्षेत्र में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। नैनीताल समेत कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिख रहा है।
तापमान में आएगी और गिरावट
पहाड़ों में बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अभी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
आईएमडी के अनुसार, रविवार (15 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ शीत लहर चलेगी।
इन राज्यों में शीत लहर का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह के लिए देश के कई हिस्सों में शीत लहर का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गिरेगा तापमान
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी कम हो सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 से 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
अगले हफ्ते भी ऐसे ही रहेगी ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर के 19-25वें सप्ताह के दौरान पूर्वानुमानित न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा। हालांकि, आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है।
Latest India News