A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'आप की अदालत' में स्मृति ईरानी ने रजत शर्मा से कहा, 'मैं सास-बहू के लिए समय नहीं निकाल पाती, क्योंकि मैं मां-बेटा में व्यस्त हूं'

'आप की अदालत' में स्मृति ईरानी ने रजत शर्मा से कहा, 'मैं सास-बहू के लिए समय नहीं निकाल पाती, क्योंकि मैं मां-बेटा में व्यस्त हूं'

रजत शर्मा ने पूछा कि 'स्मृति जी बहुत सारे रूप आप के हैं..लेकिन 8 साल तुलसी बन कर लोगों के दिलों पर राज किया है, लोग भी बहुत मिस करते हैं.. क्या आप भी मिस करती हैं?' इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मां-बेटे से फुरसत नहीं मिलती इसलिए सास-बहू के लिए वक्त नहीं मिलता।

Smriti Irani- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्मृति ईरानी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना करने वाली केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि वह 'सास-बहू' के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं, क्योंकि वह इस समय 'मां-बेटा' में व्यस्त हैं।' उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी संदर्भ में परोक्ष तौर पर यह बात कही। वे इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे प्रसारित होने वाले 'आप की अदालत' शो में रजत शर्मा के एक सवाल का जवाब दे रही थीं। 

रजत शर्मा ने पूछा कि 'स्मृति जी बहुत सारे रूप आप के हैं..लेकिन 8 साल तुलसी बन कर लोगों के दिलों पर राज किया है, लोग भी बहुत मिस करते हैं.. क्या आप भी मिस करती हैं?'
स्मृति ईरानी ने कहा कि 'रजत जी, मां-बेटे से फुरसत नहीं मिलती इसलिए सास-बहू के लिए वक्त नहीं मिलता। मुझे लगता है कि बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनपर प्रभु की असीम कृपा हो कि वो जन्मे ऐसे परिवार में जिसके पास 200 रुपए तक ना हों और जब लड़की जन्म ले तो लोग कहें कि शायद इसकी किस्मत में लड़की ही लिखी है। मात्र ब्याह दी जाएगी, कुछ कर नहीं पाएगी। ऐसी लड़की ना सिर्फ देश की राजनीति में बल्कि देश की मीडिया में भी योगदान दे सके तो मुझे लगता है कि एक महिला होने के नाते इसे मैं घमंड नहीं कहूंगी बल्कि मैं हर लड़की का गौरव कहूंगी कि आप जब-जब हमें चुनौती देते हैं, तब-तब हिंदुस्तान की बेटी, हिंदुस्तान की साधारण परिवार की लड़कियां इस प्रकार का हुनर भी रखती हैं। इस प्रकार का साहस भी रखती हैं। कहीं ना कहीं प्रभु की कृपा भी उनपर रहती है।' 

स्मृति ईरानी ने टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इस धारावाहिक ने 2000 से 2008 तक टीवी मनोरंजन की दुनिया पर राज किया था। 2008 में यह धारावाहिक बंद हो गया। यह धारावाहिक एक अमीर गुजराती वीरानी परिवार के इर्द-गिर्द बुना गया था और राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने उस धारावाहिक में एक आदर्श बहू की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- 

'राहुल पहले अडानी को लेकर मेरे 5 सवालों का जवाब दें', स्मृति ईरानी ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा से कही ये बात

'मोदीजी चुप रहे, क्योंकि वह प्रधान सेवक हैं, उन्हें रोज जहर की एक-एक बूंद पीनी पड़ती है', 'आप की अदालत' में स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा?

Latest India News