A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान: लग्जरी गाड़ी में आए चोर, मंदिर में चोरी की और शान से हो गए फरार, देखें वीडियो

राजस्थान: लग्जरी गाड़ी में आए चोर, मंदिर में चोरी की और शान से हो गए फरार, देखें वीडियो

राजस्थान के सीकर जिले में अनोखी चोरी की एक घटना सामने आई है। लग्जरी गाड़ी में चोर बैठकर आए और मंदिर में घुसकर भगवान के गहने और कैश चुराकर शान से गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। देखें वीडियो...

लग्जरी गाड़ी से चोरी करने आए चोर- India TV Hindi लग्जरी गाड़ी से चोरी करने आए चोर

राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र में अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को इतने स्मार्ट तरीके से अंजाम दिया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, चोरी के लिए चोरों ने एक लग्जरी कार का इस्तेमाल किया। कार में बैठकर आए जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी ये चोर होंगे। कार से उतरकर चोर मंदिर का ताला तोड़कर आराम से मंदिर में घुसे और भगवान के गहने और दानपात्र में रखा कैश लेकर फरार हो गए।

स्मार्ट निकले चोर, शान से चोरी की 

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से करीब 20 हजार रुपये नकद और डेढ़ किलो वजन के चांदी के छत्र चुरा लिए। मंदिर के पुजारी केसर देव ने बताया कि शनिवार की रात 8 बजे आरती के बाद वे घर लौट गए थे। देर रात 12 बजे के बाद की ये घटना है जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर के बाहर गाड़ी पार्क करते हैं फिर मंदिर में प्रवेश करते दिखाई देते हैं। चोरों ने मुंह ढके हुए थे, जिससे वे अबतक पहचान में नहीं आए हैं। दोनों चोर मंदिर के गेट के पास गाड़ी खड़ी कर चोरी को अंजाम देकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।

देखें वीडियो

पुजारी ने कही ये बात

पुजारी केसर देव ने बताया कि जब मैं सुबह मंदिर में आरती के लिए पहुंचा तो देखा कि दानपात्र टूटा हुआ और भगवान के गहने, चांदी के छत्र सब गायब हैं। ये सब देखकर मैं हैरान रह गया और तुरंत मैंने  पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(सीकर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

Latest India News