A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Singer Shubh Controversy: पंजाबी सिंगर ने लाइव शो में दिखाई 'इंदिरा गांधी' की हत्या वाली हुडी, कंगना रनौत ने लगा दी क्लास

Singer Shubh Controversy: पंजाबी सिंगर ने लाइव शो में दिखाई 'इंदिरा गांधी' की हत्या वाली हुडी, कंगना रनौत ने लगा दी क्लास

पंजाबी सिंगर शुभ एक बार फिर विवादों में फंस चुके हैं। लंदन में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शुभ ने एक हुडी लहराई। इस हुडी में इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीर छापी गई थी। इस शो के वीडियो के वायरल होने पर कंगना रनौत ने शुभ की क्लास लगा दी है।

Singer Shubh Controversy Punjabi singer shows Indira Gandhi assassination hoodie in live show Kangan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM पंजाबी सिंगर ने लाइव शो में दिखाई 'इंदिरा गांधी' की हत्या वाली हुडी

मशहूर पंजाबी-कनाडाई सिंगर शुभ एक बार फिर नए विवाद में फंस चुके हैं। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुभ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान पंजाब के उस नक्शे को दिखाया, जिसपर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीर छापी गई थी। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें शुभ को एक हुडी पकड़े हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस हुडी पर एक नक्शे जैसी तस्वीर थी, जिसपर इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीर छापी गई थी। इस बाबत जब विवाद बढ़ने लगा तब शुभ ने अपनी सफाई में कहा कि उस हुडी को दर्शकों की तरफ से फेंका गया था। उन्हें नहीं मालूम था कि उस हुडी पर क्या बना था। 

फिर विवादों में पंजाबी सिंगर

दरअसल शुभ के कॉन्सर्ट का जब वीडियो वायरल होने लगा तब शुभ ने अपनी सफाई दी। अपनी सफाई में शुभ ने कहा कि लंदन में मेरे शो के दौरान दर्शकों ने मुझपर ढेर सारे कपड़े, ज्वैलरी और फोन फेंके। वहां मैं परफॉर्म करने गया था ना कि मुझपर जो फेंका जा रहा है, उसपर क्या लिखा है यह पढ़ने के लिए। उन्होंने इस बाबत कहा, मैं कुछ भी कर लूं, लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। बता दें कि शुभ के इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बयान जारी किया है। 

कंगना रनौत ने लगाई क्लास

कंगना रनौत ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा, 'जिन्हें उन्होंने अपना रक्षक नियुक्त किया था, उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला (इंदिरा गांधी) की हत्या के कायरतापूर्ण हमले पर किसी को शर्म आनी चाहिए। जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप किसी के भरोसा का और उसके विश्वास का फायदा उठाते हुए उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी थी तो यह बहादुरी नहीं बल्कि कायरतापूर्ण हरकत है। एक निहत्थी और अंजान बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर शर्म आनी चाहिए जो कि लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थीं। शर्म करो।'

Latest India News