A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल ने चौंकाया, जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल

'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल ने चौंकाया, जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल

सिंगर कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे। उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी हैरान हैं। दरअसल कन्हैया अक्सर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे। ऐसे में अचानक उनका कांग्रेस में जाने का फैसला चौंकाने वाला है।

kanhaiya-mittal- India TV Hindi Image Source : KANHAIYA-MITTAL/FACEBOOK कन्हैया मित्तल

नई दिल्ली: 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। वह जल्द कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। 

कन्हैया मित्तल ने इंडिया टीवी से की बात

कन्हैया मित्तल ने इस मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन अगर डॉ मनमोहन सिंह भी करते तो हम उनका नाम भी लेकर भजन बना देते। हमें किसी के जाने या ना जाने पर बात नहीं करनी। आप पार्टी से उठकर राष्ट्र की और सनातन की बात करें।

कन्हैया मित्तल ने कहा कि पूरे देश में ये माहौल बनाया गया कि सनातनी तो केवल बीजेपी में हैं, किसी दूसरे में नहीं हैं। एक कलाकार के तौर पर हमें भी संदेश देना होगा। कन्हैया ने कहा कि हम किसी के साथ भी जुड़कर राम का प्रचार कर सकते हैं। अगर विरोधाभास हुआ तो हम ये संदेश देने के लिए बैठे हैं कि सनातन से ही जुड़ना है। सनातन की ही बात करनी है।

कन्हैया ने कहा कि हमारे उसूल सनातन से जुड़े हैं। अगर लोग हमारे उसूलों से हिलते डुलते नजर आएंगे तो हम पार्टी छोड़ देंगे। हमारा मोटिव ये रहेगा कि जो सनातनी हैं, हम उनको जोड़कर चलें। राजनीति अपनी जगह और धर्म का प्रचार अपनी जगह है। अगर किसी पार्टी से जुड़कर सनातन को बल मिल सकता है तो देश के हर युवा को उससे जुड़ना चाहिए।

कौन हैं कन्हैया मित्तल? 

कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वह मुख्य रूप से खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के लिए भजन गाते हैं। देश विदेश में वह काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही भजन गाना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शुरुआती जीवन काफी गरीबी में बीता। उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम करते थे। कन्हैया खुद भी फड़ी पर समान लगाकर बेच चुके हैं। (इनपुट: अनामिका)

Latest India News