Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी।
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की जान चली गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग चलाता है। खबरें हैं कि पंजाब पुलिस उसको रिमांड पर ले सकती है। उसके गैंग की संख्या 700 बताई जाती है, जिसमें एक से बढ़कर एक शूटर हैं।
लारेंस बिश्नोई का गैंग पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,और हिमाचल प्रदेश समेत कई देशों में फैला है और वह मुख्य रूप से रंगदारी वसूलता है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने हालही में ये दावा भी किया था कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से मूसावाला को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आते थे।
Latest India News