A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लॉरेंस गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल प्रशासन अलर्ट

लॉरेंस गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल प्रशासन अलर्ट

सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई है कि श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। इस खबर के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Aftab Poonawala on Lawrence Bishnoi gang's hit lis- India TV Hindi Image Source : FILE लारेंस गैंग की हिट लिस्ट में आफताब पूनावाला।

दिल्ली में चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आफताब पूनावाला भी है। बता दें कि पूनावाला पर मई 2022 में श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या करने और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जेल में आफताब पूनावाला के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट

तिहाड़ सूत्रों ने जानकारी दी है कि जेल प्रशासन मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल नंबर-4 में बंद है। तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है।

तिहाड़ जेल में साजिश

असल मे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस के सामने ऐसी बात कही है कि वो आफताब को मारना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, आफताब पूनावाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है। तिहाड़ जेल में ही आफताब की हत्या की साजिश रची जा रही है।

क्या था श्रद्धा वाकर हत्याकांड?

दिल्ली के छतरपुर इलाके में मई 2022 में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद किए श्रद्धा के शरीर के 30 से भी ज्यादा टुकड़े कर दिए गए थे। ये घटना तब सामने आई जब श्रद्धा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फ्रिज में तीन हफ्ते तक रखा गया था और धीरे-धीरे कर के शहर के अनेक इलाकों में फेंक दिया गया था। आफताब पूनावाला इस हत्या का आरोपी है।

ये भी पढ़ें- संभल जाएं: रिटायर्ड इंजीनियर को कर लिया 'डिजिटल अरेस्ट', 10 करोड़ रुपये ठगे

चिल्ड्रन डे पर स्कूल में गाना गा रहे थे हेडमास्टर, अचानक गिर पड़े, छात्रों ने समझा बेहोश हुए, पर हो गई मौत

Latest India News