A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सरकारी अस्पताल से नवजात को नोंचता हुआ बाहर ले आया कुत्ता, फिर... मंजर देखकर सिहर उठे लोग

सरकारी अस्पताल से नवजात को नोंचता हुआ बाहर ले आया कुत्ता, फिर... मंजर देखकर सिहर उठे लोग

महिला सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को सुबह 6 बजे जब वह अस्पताल में ड्यूटी पर आई तो लोगों ने उसे बताया कि एक कुत्ता बच्चे को ले जा रहा है। कुत्ते को भी मेटरनिटी वार्ड से बाहर आते देखा गया।

stray dog- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अस्पताल में घुसा आवारा कुत्ता (प्रतिकात्मक तस्वीर)

शिवमोग्गा (कर्नाटक): कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सरकारी अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मैकगैन अस्पताल के परिसर में एक आवारा कुत्ता घुस गया और मैटरनिटी वार्ड से नवजात बच्चे को नोंचते हुए बाहर ले गया। हैरानी की बात ये रही कि जब ये सब हुआ तो मैटरनिटी वॉर्ड में किसी ने भी कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया। इस अमानवीय घटना के बाद इलाके में सनसनी पैदा हो गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। मामला दर्ज करने वाली शिवमोग्गा की डोड्डापेटे पुलिस शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हाल के दिनों में हुए शिशुओं के प्रसव का विवरण प्राप्त कर रही है।

31 मार्च की है घटना
पुलिस के मुताबिक, घटना का खुलासा रविवार को हुआ। कुत्ते को 31 मार्च को नवजात को मुंह में लिए हुए देखा गया था। एक महिला सुरक्षा गार्ड ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गार्ड ने पुलिस को बताया था कि 31 मार्च को सुबह 6 बजे जब वह अस्पताल में ड्यूटी पर आई तो लोगों ने उसे बताया कि एक कुत्ता बच्चे को ले जा रहा है। कुत्ते को भी मैटरनिटी वार्ड से बाहर आते देखा गया। गार्ड ने परिसर की तलाशी ली और कुत्ते को मुंह में बच्चे को पकड़े हुए पाया। बच्चा बरामद किया गया लेकिन तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी।  

यह भी पढ़ें-

समय से पहले हुई थी डिलीवरी
पुलिस इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि बच्चे को आवारा कुत्ते ने मारा है या नहीं। पोस्टमार्टम से पता चला है कि यह समय से पहले प्रसव था। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी बच्चे के माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि मैकगैन अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी नहीं हुई। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस शरीर के अंगों के सैंपल डीएनए जांच के लिए भेज रही है।

Latest India News