A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Sheikh Hussain: कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी पर किया आपत्तिजनक कमेंट, नागपुर में दर्ज हुई FIR

Sheikh Hussain: कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी पर किया आपत्तिजनक कमेंट, नागपुर में दर्ज हुई FIR

Sheikh Hussain: कांग्रेस नेता शेख हुसैन पीएम मोदी को खुली धमकी देते नज़र आए । जब हुसैन देश के प्रधानमंत्री के लिए विवादित बयान दे रहे थे उस वक्त कांग्रेस के कुछ नेता ताली बजा रहे थे। हालांकि अब शेख हुसैन ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने भावनाओं में बहकर ऐसा बयान दिया।

कांग्रेस नेता शेख हुसैन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कांग्रेस नेता शेख हुसैन

Highlights

  • कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी पर किया आपत्तिजनक कमेंट
  • शेख हुसैन जब विवादित बयान दे रहे थे कुछ कांग्रेसी ताली बजा रहे थे
  • नागपुर में बीजेपी ने दर्ज कराई FIR

Sheikh Hussain: कांग्रेस नेता शेख हुसैन पीएम मोदी को खुली धमकी देते नज़र आए। जब हुसैन देश के प्रधानमंत्री के लिए विवादित बयान दे रहे थे उस वक्त कांग्रेस के कुछ नेता ताली बजा रहे थे। पीएम को लेकर दिए गए विवादित बयान के आरोप में शेख हुसैन पर नागपुर में FIR दर्ज कराई गई है। हालांकि अब शेख हुसैन ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने भावनाओं में बहकर ऐसा बयान दिया।

बयान से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है: BJP

बीजेपी ने कहा है कि इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस के दो मंत्रियों के सामने पीएम मोदी को गाली दी गई। कांग्रेस घटिया और निचले स्तर पर उतर आई है। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग हिंसक हो गए हैं और अब तो ये पीएम तक को मारने की धमकी दे रहे हैं। आखिर कैसे ये महात्मा गांधी के नाम पर प्रदर्शन की बात कर रहे हैं।

नागपुर में बीजेपी ने शेख हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई 

नागपुर कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने यह विवादित बयान नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करने पर की है। वहीं पीएम मोदी के खिलाफ हुसैन की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए नागपुर बीजेपी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नागपुर बीजेपी प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने विरोध स्थल पर अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। 

 

Latest India News