A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए कहां बिताई दूसरी रात

भारत में बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए कहां बिताई दूसरी रात

बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना भारत चली आई हैं। वे पिछले दो दिनों से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच रह रही हैं।

Sheikh Hasina- India TV Hindi Image Source : PTI बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना

गाजियाबाद: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी बहन के साथ गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं। शेख हसीना की यह दूसरी रात सेफ हाउस में गुजरी। इससे पहले मंगलवार को दिन भर हिंडन एयर बेस में वीवीआईपी मूवमेंट देखने को मिला। बांग्लादेश एंबेसी की कई गाड़ियां भी हिंडन एयरबेस के अंदर जाती हुई दिखाई दी। सूत्रों की मानें तो जल्द ही शेख हसीना के मूवमेंट का प्लान बन सकता है, जिसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है।

सेफ हाउस के आसपास कड़ी सुरक्षा

हिंडन एयर बेस के बाहर सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है, लेकिन अंदर सेफ हाउस के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। सेफ हाउस तक किसी आम इंसान का पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन है। साथ ही सेफ हाउस का रास्ता हिंडन एयरबेस के मुख्य द्वार से किसी भूल भुलैया से कम नहीं है। कई किलोमीटर में पहले इंडियन एयर बेस में सेफ हाउस तक कैसे पहुंच जाए यह वहां के कर्मचारी ही जानते हैं।

वायु सेना के गरुड़ कमांडो तैनात

बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत पहुंची बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंडन एयर बेस में बने सेफ हाउस में अपनी दूसरी रात बिताई है। शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए वायु सेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है।

सेफ हाउस में कुछ दिन और बिता सकती हैं शेख हसीना

इसके साथ-साथ हिंडन एयर बेस के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगह पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। किसी को भी सेफ हाउस तक जाने की इजाजत नहीं है। आगे की क्या स्थिति होगी, यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ही कुछ दिन बिता सकती हैं। (IANS)

Latest India News