अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 मई को मजदूर दीपू की हत्या में ये आतंकी शामिल थे। गिरफ्तार आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने कई हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों में एक एके-47, एक मैगजीन और 40 राउंड के अलावा दो पिस्टल, दो मैगजीन, सात राउंड पिस्टल की गोलियां, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और स्कूटी शामिल है। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि ये आतंकी JeM / KFF के हैंडलर खालिद कामरान के संपर्क में थे और उसी के आदेश पर इन्होंने मजदूर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डीआईजी ने सेहरान बशीर नदाफ, उबैद नजीर लैगरू, वाघमा के उमेर अमीन थोकर, वाची शोपियां के हुजैफ शब्बीर भट और वेंटेंग मोहल्ला बिजबेहरा के नासिर फारूक शाह के रूप में की है। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके पास से भारी संख्या में हथियार और गोलियों को तो बरामद किया ही। साथ ही पुलिस ने मजदूर की हत्या मामले को भी सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को इनके सीमापार बैठे आकाओं ने आतंकी हमले का काम भी सौंपा था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
मजदूर की हत्या में थे शामिल
पुलिस के मुताबिक 30 मई को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। इस बीच पुलिस ने 23 जून की रात करीब 10.30 बजे सेमथान-तुलखान चौराहे पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जब उन्हें हिरासत में लेकर जांच की गई तो मजदूर की हत्या में शामिल आरोपियों और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान हो गई। इस मामले में आगे की गई जांच के बाद अन्य आतंकियों की भी पहचान हो सकी।
Latest India News