Schools Reopening News: कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। गौरतलब है कि, कोविड का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए स्कूलों को विशेष गाइडलाइंस के तहत ही खुलने के आदेश दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावक की लिखित में अनुमति लानी होगी, इसके बिना छात्र स्कूल नहीं आ सकते हैं। सभी छात्र-शिक्षक और कर्मचारियों को मास्क लगाकर ही स्कूल आना होगा। बिना मास्क लगाए आए छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आप भी जानिए देश के किन राज्यों में खुल गए हैं स्कूल और कॉलेज और कहां हैं बंद।
कहां खुले और कहां बंद हैं स्कूल-कालेज? देखिए पूरी लिस्ट
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को 50% क्षमता के साथ फिर से खोलने का फैसला किया है।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कक्षा 8 से 12 के लिए स्कूल, 3 फरवरी से कॉलेज, विश्वविद्यालय फिर से खोलने की घोषणा की है।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते से रियायत के आधार पर स्कूल खुलने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने जल्द से जल्द स्कूल खोलने की अपील एलजी से की है।
- यूपी के स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई पर 6 फरवरी तक रोक है। इस बीच, उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासमिति ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की मांग की है। समिति ने बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
- राजस्थान में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से खुलेंगे। वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे। हालांकि, स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमित लानी होगी।
- महाराष्ट्र के पुणे में 1 फरवरी से स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। महाराष्ट्र में 24 जनवरी से ही स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीते शनिवार को कहा कि कॉलेज और नौवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल पूर्णकालिक होंगे, जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल आधे दिन के लिए होंगे, ताकि दोपहर के भोजन के समय को इससे बाहर रखा जा सके और छात्रों को स्कूल में खाने के लिए मास्क नहीं उतारना पड़े।
- तेलंगाना सरकार ने भी राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की है। तेलंगाना में सभी स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 1 फरवरी, 2022 से दुबारा शुरू किया जाएगा।
- बिहार में 6 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे, इसके बाद फैसला लिया जा सकता है।
- हरियाणा सरकार ने कक्षा 10वीं के ऊपर की सभी कक्षाओं को 1 फरवरी से ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला किया है। वहीं पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।
- झारखंड के स्वासथ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 17 ज़िलों में कक्षा एक से कक्षा 12 के स्कूल खोले जाएंगे। 7 ज़िलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 के स्कूल खोले जाएंगे। कोचिंग सेंटर, कॉलेज, जिम खुलेंगे। रात आठ बजे के बाद का बंद लागू रहेगा। शादी में 100 लोगों की जगह 200 लोग शामिल हो सकते हैं।
- कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी (सोमवार) से पहली से नौवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का शनिवार को फैसला किया। वहीं यदि किसी कक्षा में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है, तो उस कक्षा को बंद कर दिया जाएगा और हर छात्र की जांच की जाएगी, लेकिन स्कूल सामान्य रूप से खुला रहेगा।
- उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल आज से भौतिक रूप से खुलेंगे जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा 9 और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे।
Latest India News