A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Satya Sanatan Conclave: सत्य सनातन कॉनक्लेव में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती, जानें क्या बोले

Satya Sanatan Conclave: सत्य सनातन कॉनक्लेव में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती, जानें क्या बोले

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम सत्य सनातन कॉनक्लेव में भाग लेने पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को मारने की संस्कृति किसी को मारने की संस्कृति नहीं है। हम सबको जोड़कर आगे बढ़ाने की बात करते हैं।

Satya Sanatan Conclave Swami Chidanand Saraswati reached Satya Sanatan Conclave know what he said- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 'सत्य सनातन कॉनक्लेव' में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती

Satya Sanatan Conclave: इंडिया टीवी द्वारा आयोजित खास कार्यक्रम 'सत्य सनातन कॉनक्लेव' में हमारे मेहमान बने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती। बता दें कि स्वामी चिदानंद सरस्वती हग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस के सह-संस्थापक भी है। 8 साल की उम्र में मानवती की सेवा के लिए घर छोड़ दिया और युवावस्था में ही हिमालय चले गए और ध्यान और तपस्या में सालों बिताया। 17 साल की उम्र में वह जंगलों से वापस लौटे और आगे की पढ़ाई शुरू की। संस्कृत और दर्शनशास्त्र में उन्होंने मास्टर की डिग्री हासिल की। 'सत्य सनातन कॉनक्लेव' में चिदानंद सरस्वती ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, महाकुंभ में सनातन धर्म की शक्ति दिखी है। महाकुंभ में पूरी दुनिया के लोक पहुंचे थे। 

स्वामी चिदानंद सरस्वती बोले- सनातन पर टिकी है सृष्टि

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, 'सनातन की शक्ति पर ही सारी धरती टिकी हुई है। सनातन की महिला को पीछे धकेलनी की कोशिश की गई। सनातन संस्कृति बदला लेने की बात नहीं करता, सनातन की संस्कृति खुद के बदलाव की है।' उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 80 फीसदी ज्यादा जवान लोगों ने डुबकी लगाई। महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन भी पहुंचे और उन्होंने डुबकी लगाई। किसी को धक्का मारकर आगे बढ़ने की परंपरा सनातन की नहीं है, ना ही सनातन धर्म किसी को मारना सिखाता है। प्रयागराज में अपनी आंखों से हमने लोगों की एकजुटता को देखा। कैटरीना कैफ ने हर जगह अपनी सासु मां को आगे रखा। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद कैटरीना कैफ ने कहा कि मेरी तलाश पूरी हुई। 

कैटरीना कैफ, रवीना टंडन पर क्या बोले चिदानंद सरस्वती

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, 'कैटरीना ने मुझसे कहा कि मुझे एक मंत्र चाहिए। अंबानी परिवार के बच्चों में सनातनी संस्करा है। सनातन धर्म में कोई छोटा बड़ा नहीं माना जाता है। दिलों से दिलों को जोड़ने का नाम सनातन है। सनातन नफरत की दीवार तोड़ने का संदेश देता है। सनातन में भेदभाव, छोटा-बड़ा नहीं होता है। सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान सफाईकर्मियों का सम्मान किया, पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के चरण पखारे। उन्होंने आगे कहा कि रवीना टंडन ने अपनी बेटी को अच्छे संस्कार दिए हैं। रवीना और उनकी बेटी राशा ने तीन बार स्नान किया। बचपन में एक संत के स्पर्श ने मेरी जिंदगी बदली।' उन्होंने इस दौरान कहा कि महाकुंभ में बिना चप्पल के निर्मला सीतारमण चली और स्नान किया। महाकुंभ में निर्मला सीतारमण साधारण साड़ी में पहुंची थी।

Latest India News