A
Hindi News भारत राष्ट्रीय UP Election 2022 को लेकर SKM ने किसानों से की ये अपील, कहा- BJP को ‘‘दंडित’’ करें

UP Election 2022 को लेकर SKM ने किसानों से की ये अपील, कहा- BJP को ‘‘दंडित’’ करें

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी शेष मांगें अभी भी अधूरी हैं। 

Samyukt Kisan Morcha- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK Samyukt Kisan Morcha

Highlights

  • SKM ने यूपी में किसानों से अपील की है कि आगामी चुनावों में भाजपा को दंडित करें: योगेंद्र यादव
  • योगेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि मोर्चा का चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है
  • पूरे उत्तर प्रदेश में SKM की अपील वाले पर्चे वितरित किए जाएंगे

नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर उनसे छल करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को ‘‘दंडित’’ करें। यह जानकारी गुरुवार को स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दी। यादव ने कहा कि एसकेएम की अपील का 55 किसान संगठनों ने समर्थन किया है। 

बहरहाल, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि मोर्चा का चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति बनाने का वादा पूरा नहीं किया, किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी शेष मांगें अभी भी अधूरी हैं। यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एसकेएम ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि किसानों से छल करने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा को दंडित करें। सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की हैं। एमएसपी के लिए अभी तक न तो समिति गठित की गई है और न ही किसानों के खिलाफ मामले वापस लिए गए हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम मेरठ, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और लखनऊ सहित नौ स्थानों पर आगामी दिनों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी अपील वाले पर्चे वितरित किए जाएंगे। एसकेएम का किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। मोर्चा गैर राजनीतिक था और रहेगा।’’

Latest India News