उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले से जुड़े एक और आरोपी फरहत को गिरफ्तार किया है ये बहुत बड़ी गिरफ्तारी है। दंगा हो जाने के बाद इसने एक वीडियो बनाया और वो सोशल मीडिया पर वायरल करवाया जिसमे इसने कहा हिन्दुओ को मार दो। बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक उप जिलाधिकारी समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे।
अब तक 28 की गिरफ्तारी
पुलिस ने जानकारी दी है कि संभल में हुई हिंसा के आरोप में अब तक टोटल गिरफ्तारी 28 हो गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 30 टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, उपद्रवियों की 100 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गई हैं। पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नुकसान की भरपाई आरोपियों से होगी
यूपी सरकार ने हिंसा में हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूलने की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक स्थानों पर इन पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे। इनसे नुकसान की वसूली भी होगी। इसके साथ ही इनपर इनाम भी जारी किया जा सकता है। पुलिस की ओर से नामजद किए गए आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
यूपी में ये सब स्वीकार नहीं- दिनेश शर्मा
संभल में हुई हिंसा पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा- "जानबूझकर दंगा भड़काना, पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना, खुलेआम फायरिंग करना, पथराव करना, इस तरह की चीजें उत्तर प्रदेश में स्वीकार नहीं की जाएंगी। इसके पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। संभल में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है। राजनेताओं को भी भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए।"
ये भी पढ़ें- 'वक्फ बोर्ड का हो रहा समाधान', संभल हिंसा पर मनोज तिवारी बोले- यह न्यायालय पर हमला है
चक्रवाती तूफान फेंगल इन राज्यों में मचाएगा तबाही, तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी, विमानों की उड़ान प्रभावित
Latest India News