A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ की मांगी थी फिरौती

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ की मांगी थी फिरौती

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

Salman Khan- India TV Hindi Image Source : PTI/INDIA TV सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी पकड़ा गया

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को फोन करके ये धमकी दी थी और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अझर मोहम्मद मुस्तफा है और वह 56 साल का है। वह मुंबई के बांद्रा ईस्ट का रहने वाला है।

 

क्या है पूरा मामला?

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को फोन करके सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। बता दें आरोपी ने ट्रैफिक कंट्रोल को फोन करके दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। 

इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा कि सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग करने वाले व्यक्ति को मुंबई के बांद्रा से गिरफ्तार किया गया है।

मांगी गई थी 2 करोड़ की फिरौती

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को एक मैसेज भेजा गया था कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वर्ली जिले की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्ली ट्रैफिक पुलिस को 2 धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। वर्ली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

जीशान सिद्दीकी को भी दी गई थी धमकी

इससे पहले, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सलमान खान और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के विधायक और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से जुड़े धमकी भरे कॉल मामले में नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैय्यब के रूप में हुई है, जिसे गुरफान खान के नाम से भी जाना जाता है, उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया था। धमकियों के अलावा, आरोपी मोहम्मद तैय्यब उर्फ ​​गुरफान ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से पैसे भी मांगे थे।

Latest India News