A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Salman Khan : सलमान को पनवेल के फार्म हाउस में मारने का बन चुका था पूरा प्लान, गैंगस्टर ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan : सलमान को पनवेल के फार्म हाउस में मारने का बन चुका था पूरा प्लान, गैंगस्टर ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच कर रही मानसा पुलिस ने जब हाल ही में पकड़े गए गैंगस्टर कपिल पंडित से पूछताछ की तब उसने पूरे प्लान के बारे में बताया।

Salman Khan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ SALMAN KHAN Salman Khan

Highlights

  • गैंगस्टर कपिल पंडित ने पूछताछ में किया खुलासा
  • सलमान के फार्म हाउस के नजदीक ही ठहरते थे गैंगस्टर
  • कड़ी सिक्योरिटी की वजह से गैंगस्टर सफल नहीं हो पाए

Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को पनवेल के फार्म हाउस में मारने की साजिश काफी हद तक पूरी कर ली गई थी। पंजाब पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर कपिल पंडित ने पूछताछ में यह बड़ा खुलासा किया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच कर रही मानसा पुलिस ने जब हाल ही में पकड़े गए गैंगस्टर कपिल पंडित से पूछताछ की तब उसने पूरे प्लान के बारे में बताया। 

उसने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक सलमान खान के पनवेल के फार्म हाउस के नजदीक ही गैंगस्टर ठहरते थे। फॉर्म हाउस के अंदर ही सलमान खान को जान से मारने की साजिश रची गई थी लेकिन कड़ी सुरक्षा और सलमान खान की पर्सनल सिक्योरिटी की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आदेश के बावजूद सलमान खान को मारने की साजिश को गैंगस्टर कामयाब नहीं कर सके।

आखिर क्या था सलमान खान को मारने का प्लान

दरअसल, सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस विश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था। इस प्लान को लीड कर रहा था गोल्डी बरार लॉरेंस विश्नोई गैंग का एक शार्प शूटर कपिल पंडित जिसे हाल में भारत नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था।

मुम्बई के वाज़े  इलाके में पनवेल में कपिल पंडित,सन्तोष जाधव,सचिन विश्नोई थापन एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे। पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है, तो उसी फॉर्म हाउस के रास्ते मे लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रेकी कर ये कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ महीने यहां रुके रहे।

छोटे हथियार, पिस्टल, कारतूस के साथ मुस्तैद थे शूटर्स

लॉरेंस के इन सभी शूटर्स के पास उस कमरे में सलमान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल, कारतूस मौजूद थे। शूटर्स को ये तक पता था कि जब से सलमान खान का हिट एंड रन केस हुआ है उसके बाद से सलमान खान की गाड़ी बहुत कम स्पीड में चलती है और पनवेल में सलमान खान के फॉर्म हाउस पर जब भी सलमान खान आते है उनके साथ अधिकतर उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है।

शूटर्स ने सुरक्षा गार्ड्स से कर ली थी दोस्ती

यही नही शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रेकी की जिस सड़क से होते हुए सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस का रास्ता जाता है।उस सड़क पर काफी गड्ढे है तो सलमान खान की गाड़ी की स्पीड फॉर्म हाउस तक महज 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की ही रहती थी।लॉरेंस के शूटर्स ने यहां तक कि सलमान के फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स तक से सलमान खान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी ताकि सलमान खान के मूवमेंट की तमाम जानकारी शूटर्स को मिल सके। दो बार सलमान खान उस दौरान अपने फॉर्म हाउस पर आए भी पर लॉरेश के शुटर्स अटैक करने से चूक गए थे।

Latest India News