A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नेपाल में इस लोकेशन से मिलेगी भारत की बस! सीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

नेपाल में इस लोकेशन से मिलेगी भारत की बस! सीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना। बता दें कि बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीमा ने बड़ी ही बारीकियों के साथ जवाब दिया था।

 seema haidar chat screenshot - India TV Hindi Image Source : INDIA TV सीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिनों हर जगह छाई हुई है। पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आई सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी कड़ी में अब सीमा हैदर की एक चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है। इस चैट में बस सर्विस मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने सीमा हैदर को नेपाल के पोखरा के उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से सीमा को बस 12 मई को सुबह 7 बजे लेकर भारत आने वाली होती है। सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भईया आप उनको (सचिन) मैसेज कर दो। इस चैट में बाकी बची हुई पेमेंट को सचिन से लेने की बात कही गई है। दरअसल सीमा के पास पैसे पूरे नहीं थे बाकी बची हुई पेमेंट सचिन ने की थी। चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना। बता दें कि बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीमा ने बड़ी ही बारीकियों के साथ जवाब दिया था। 

Image Source : India Tvसीमा हैदर की चैट का स्क्रीनशॉट

यूपी एटीएस का सीमा से सवाल-जवाब

सवाल-  दोनों पासपोर्ट में कौन सा असली है?
जवाब- पहले पासपोर्ट में नाम अधूरा रह गया था। इसलिए दूसरा पासपोर्ट बनवाना पड़ा, जिसमें पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर लिखवाया। 

सवाल: तुम्हारे चाचा और भाई ने, पाकिस्तानी आर्मी या आईएसआई ने तुम्हें भारत भेजा है? 
जवाब: अपने चाचा और भाई से सालों से नहीं मिली। आईएसआई के बारे में मुझे भारत में आकर पता चला। मैं सिर्फ सचिन के लिए भारत आई हूं।

सवाल: तुम कराची में रहती हो और आईएसआई का नाम नहीं सुना, ऐसे कैसे हो सकता है। वो भी तब जब तुम्हारे चाचा और भाई पाकिस्तानी फौज में हैं। तुम स्मार्टफोन चलाती हो, गेम खेलती हो आईएसआई के बारे में कैसे नहीं जानती हो? 
जवाब: आधा जीवन बच्चे पैदा करने और पालने में कट गया। पिछले पांच साल से पबजी गेम खेल रही हूं। आईएसआई के बारे में नहीं सुना।

सवाल: तुम हिंदी और अंग्रेजी अच्छी तरह बोल लेती हो। तुमसे कहा गया है कि भारत में शुद्ध हिंदी बोलना ताकि यहां के लोगों में जल्दी घुल मिल जाओ? तुम 5वीं तक पढ़ी हो फिर अंग्रेजी इतने अच्छे से कैसे बोल रही हो? 
जवाब: मैं सिर्फ सचिन के लिए भारत आई हूं। किसी ने मुझे हिंदी या अंग्रेजी नहीं सिखाई न ही मुझे किसी ने भारत भेजा है।

यूपीएटीएस के सवालों का जवाब जिस तरह सीमा दे रही है, उससे ऐसा लगता है कि या तो सीमा सच बोल रही है या फिर वह ट्रेनिंग लेकर आई है। 

Latest India News