केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में खराब सुविधाओं के कारण बीते दिनों तीर्थयात्रा को रोकनी पड़ी थी। इस दौरान भगदड़ भी देखने को मिला और कई परिवार अपनों से बिछड़ गए। इस दौरान एक बच्चे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह बस में बैठा और अपने पिता को चिल्ला-चिल्लाकर आवाजें लगा रहा था। इस मामले पर दो विरोधी दलों भाजपा और कांग्रेस का सुर एक नजर आ रहा है। भाजपा ने जहां राज्य की सीपीएम नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की है। वहीं कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने भी इस बीच बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सबरीमाला हमारे देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। यह धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है।
कांग्रेस नेता ने सीपीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि सबरीमाला में कोई भी जा सकता है। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने और इस बाबत सावधानियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अधिक कदम नहीं उठाए हैं। उन्हें अधिक भीड़ का अनुमान लगाना चाहिए था। अपर्याप्त सुविधाओं ने ये समस्याएं पैदा की हैं। मैं राज्य सरकार से और अधिक सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध करता हूं। सरकार इसमें विफल रही है। तीर्थयात्रियों बिना पानी और साफ-सफाई के 20 घंटे तक दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के सांसदों ने 'सबरीमाला बचाओं' और 'तीर्थयात्रियों के लिए न्याय' के नारे लगाए थे।
सबरीमाला में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि पिछले दिनों में मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां 80 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे। आमतौर पर दर्शन के लिए 5-6 घंटे तक लाइन में लोग खड़े रहते हैं। लेकिन पिछले दिनों श्रद्धालुओं को 15-20 घंटे तक लाइन में लगे रहना पड़ा। यही कारण है कि तीर्थयात्रियों को बड़ी संख्या में परेशानी हो रही है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंदिर शहर में अच्छी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहकर तीर्थयात्रियों के लिए कठिनाइयां पैदा करने के लिए कम्युनिस्ट सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि कम्युनिस्ट सबरीमाला को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि यही उनकी विचारधारा है।
Latest India News