A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Russia Ukraine News: पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की, जानिए दोनों नेताओं से क्या बात हुई

Russia Ukraine News: पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की, जानिए दोनों नेताओं से क्या बात हुई

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की।

Volodymyr zelensk, Narendra Modi and Vladimir Putin- India TV Hindi Image Source : ANI Volodymyr zelensk, Narendra Modi and Vladimir Putin

Highlights

  • मोदी का पुतिन से आग्रह, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें
  • शांतिपूर्ण वार्ता को दिशा देने की यूक्रेन की प्रतिबद्धता को मोदी ने सराहा : जेलिंस्की

Russia-Ukraine News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन दोनों के राष्ट्रपति से सोमवार को बातचीत की है। भारत सरकार के टॉप सूत्रों ने तीनों नेताओं के बीच बातचीत को लेकर जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की।

जानिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से क्या बात हुई? 

भारत सरकार के सूत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। PM ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। PM मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। फोन कॉल करीब 50 मिनट तक चली। उन्होंने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति पर PM मोदी को जानकारी दी। 

जानिए पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से क्या बात हुई?

भारत सरकार के सूत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा। भारत सरकार के सूत्र का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की। फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमण के मुकाबला के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया। युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की भारत ने सराहना की है। 

Latest India News