A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Russia Ukraine News: भारत ने यूक्रेन के सूमी से निकाले 17 विदेशी, एक पाकिस्तानी भी शामिल

Russia Ukraine News: भारत ने यूक्रेन के सूमी से निकाले 17 विदेशी, एक पाकिस्तानी भी शामिल

भारतीय दूतावास ने ‘इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस’ की मदद से मंगलवार को सूमी से इन सभी लोगों को निकाला।

Sumy, Sumy Pakistani citizen, Sumy India Pakistani citizen, Asma Shafique Sumy- India TV Hindi Image Source : PTI Indian students who were stranded in Sumy board the special train to western Ukraine.

Highlights

  • भारतीय दूतावास ने ‘इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस’ की मदद से मंगलवार को सूमी से इन सभी लोगों को निकाला।
  • पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फोन पर अलग-अलग बातचीत की थी।
  • छात्रों के अलावा भारत ने सूमी में काम कर रहे करीब 20 भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों को भी निकाला है।

नयी दिल्ली: भारत द्वारा यूक्रेन के सूमी शहर से निकाले गए 17 विदेशी नागरिकों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। रूस के लगातार हमलों के कारण ये लोग करीब एक पखवाड़े से सूमी में फंसे हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी महिला आस्मा शफीक के अलावा एक नेपाली नागरिक, 2 ट्यूनीशियाई नागरिक और 13 बांग्लादेशी नागरिकों को यूक्रेन से निकाला गया है। इसके साथ ही सूमी से करीब 700 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।

मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से की थी बात
भारतीय दूतावास ने ‘इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस’ की मदद से मंगलवार को सूमी से इन सभी लोगों को निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर अलग-अलग बातचीत की थी जिसके बाद दोनों देश मानवीय गलियारा बनाने पर राजी हो गए थे। इन छात्रों के अलावा भारत ने सूमी में काम कर रहे करीब 20 भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों को भी निकाला है। ये लोग पोल्तावा से एक विशेष ट्रेन में सवार हुए।

गुरुवार को विमान में हो सकते है सवार
सूमी से निकाले गए लोगों के गुरुवार को पोलैंड से भारत के विमान में सवार होने की संभावना है। एक छात्र संयोजक अंशाद अली ने बताया कि यह ट्रेन छात्रों को पश्चिमी यूक्रेन में लवीव लेकर जाएगी जहां से उन्हें बसों में पोलैंड ले जाया जाएगा। पोल्तावा और लवीव के बीच दूरी करीब 888 किलोमीटर है। यूक्रेन में परिवहन के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सैकड़ों मील की दूर तय करके छात्रों को युद्धग्रस्त यूरोपीय देश से निकाला जा रहा है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Operation Ganga चला रही है।

Latest India News