देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ऐहतियात जारी हैं। कोरोना के बढते मामलों के बीच हर राज्य में सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पहली बार आरटी—पीसीआर लैब खोली गई है। इस टेस्टिंग लैब के बन जाने से पुलवामा क्षेत्र के कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगों को काफी सहूलयित हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट श्रीनगर जाती थी। वहां से रिपोर्ट मिलने के लिए दो दिन का इंतजार करना पडता था। लेकिन पुलवामा में कोरोना टेस्टिंग लैब बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अब जल्दी कोरोना के आरटी—पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट मिल सकेगी।
बता दें कि जम्मू—कश्मीर में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना के 2 हजार 827 नए मामले सामने आए। इनमें 1734 मामले कश्मीर और 1093 मामले जम्मू में आए। गौरतलब है कि जम्मू की दोनों जेलों जिला जेल अंबफला और कोट भलवाल के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जम्मू कश्मीर में दुकानों में भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए खास ध्यान रखा रखा जा रहा है। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
Latest India News