नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इंद्रेश कुमार ने कहा है कि धर्म परिवर्तन से समाज में संघर्ष पैदा होता है और इससे देश की एकता तथा अखंडता को खतरा उत्पन्न होता है। RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक कुमार ने 'लव जिहाद' को प्रतिबंधित करने के लिए कानून लाने की राज्य सरकार की योजना का भी समर्थन किया।
धर्मांतरण रोधी विधेयक पेश कर सकती है सरकार
कर्नाटक की बीजेपी सरकार राज्य विधानमंडल के जारी शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक पेश कर सकती है। प्रस्तावित कानून में दंडात्मक प्रावधान होने की उम्मीद है, और यह इस बात पर भी जोर दे सकता है कि जो लोग कोई अन्य धर्म अपनाना चाहते हैं, उन्हें 2 महीने पहले उपायुक्त के समक्ष आवेदन दायर करना होगा। इसके साथ ही, धर्म परिवर्तन का इच्छुक व्यक्ति अपने मूल धर्म और आरक्षण सहित इससे जुड़ी सुविधाओं या लाभों को खो सकता है। हालांकि, उसे उस धर्म के लाभ प्राप्त होने की संभावना है, जिसमें वह धर्मांतरित होता है।
‘धर्मांतरण धर्मों के बीच संघर्ष पैदा करता है’
कर्नाटक सरकार के कदम के बारे में पूछे जाने पर RSS नेता ने कहा, ‘किसी को भी दूसरे धर्म में परिवर्तित करना अमानवीय, असंवैधानिक है। यह धर्मों के बीच संघर्ष पैदा करता है। यह देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा है। धर्मांतरण पाप है, अपराध है और ईश्वर के साथ बेईमानी है। और यदि ऐसा ही चलता रहा तो सरकार को ऐसे अमानवीय, पापपूर्ण कृत्यों को रोकने के लिए कानून बनाना होगा।’ इंद्रेश कुमार कहा कि जो लोग इस कदम का विरोध करेंगे, उन्हें ‘ईश्वर के प्रति अविश्वासी’ माना जाना चाहिए।
‘लव जिहाद मानवीय रिश्तों का दुश्मन है’
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री वी. सुनील कुमार ने 13 दिसंबर को कहा था कि आने वाले दिनों में ‘लव जिहाद’ पर रोक लगाने वाला कानून भी लाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के कानून की आवश्यकता है, RSS नेता ने कहा, ‘जब कोई अपनी पहचान (धर्म) छिपाता है, किसी लड़की को प्यार के बहाने धोखे से फंसाता है, उससे शादी करता है और बाद में उसके साथ हिंसा तथा क्रूरता करता है, तो यह लव जिहाद है। लव जिहाद मानवीय रिश्तों का दुश्मन है। जब लोग इस तरह की अमानवीय गतिविधियों में लिप्त होना बंद नहीं करेंगे तो कानून बनाना होगा।’ (भाषा)
Latest India News