A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे'; मांगा इस्तीफा

CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे'; मांगा इस्तीफा

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा।

CM योगी को जान से मारने की धमकी।- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO CM योगी को जान से मारने की धमकी।

मुंबई: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके धमकी दी गई है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। बीते शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अज्ञात की तलाश की जा रही है।

महिला के नाम पर दर्ज है मोबाइल नंबर

फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक 24 वर्षीय महिला को नोटिस दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की है। चूंकि जिस नंबर से फोन आया था, पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक किया तो वह जिस महिला के नाम पर रजिस्टर था उसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि जिस महिला के नाम पर फोन रजिस्टर है, उसी ने धमकी दी थी या किसी और ने। महिला मुंबई से सटे उल्हासनगर इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस और वर्ली पुलिस कर रही है। इस मामले में पता चला है कि महिला की मानसिक स्थिति कमजोर है। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उसके मानसिक रूप से पीड़ित होने की जानकारी को लेकर मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है। 

बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही की गई थी। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर गृह मंत्रालय तक की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पप्पू यादव ने इसके बाद भी एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि उनके घर की रेकी की गई है। अभी भी उनकी जान को खतरा है, पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

यह भी पढ़ें- 

झारखंड चुनाव के लिए आज संकल्प पत्र जारी करेंगे अमित शाह, इन तीन रैलियों को भी करेंगे संबोधित

पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए की बड़ी पहल, पार्टी में बनाई अलग शाखा; दिया ये खास नाम

Latest India News