A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: अलौकिक और अद्भुत हुआ रामलला का सूर्यतिलक, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

LIVE: अलौकिक और अद्भुत हुआ रामलला का सूर्यतिलक, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। रामनवमी के अवसर पर दोपहर ठीक 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य अभिषेक संपन्न हुआ।

अयोध्या में विराजमान...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अयोध्या में विराजमान रामलला कीा मूर्ति

अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर दोपहर ठीक 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक संपन्न हुआ। इस भव्य दिव्य और अलौकिक सूर्य तिलक का 100 एलईडी स्क्रीन से पूरे अयोध्या में लाइव टेलिकास्ट किया गया। रामनवमी के मौके पर रामलला के सूर्य तिलक को देखने के लिए लाखों भक्त अयोध्या में उमड़े हैं। स्टेशन से लेकर रामजन्म भूमि तक भक्तों की कतार लगी हुई है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं।

राम मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है। इस वजह से इस बार रामनवमी पर सूर्य की किरणों से उनका अभिषेक किया जा रहा है।  सूर्य की किरणें ठीक 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के ललाट पर पड़ी। करीब 3 मिनट तक सूर्य किरणों ने रामलला के मस्तक पर 75 मिमी के आकार का गोल तिलक किया। सूर्य की किरणें तीसरी मंज़िल से गर्भगृह में विराजमान रामलला तक पहुंची। इसके लिए वैज्ञानिकों ने खास तैयारी की ।

Latest India News

Live updates : LIVE: रामलला का सूर्यतिलक, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

  • 1:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला-पीएम मोदी

    नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें-पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबारी की जनसभा में रामलला के सूर्यतिलक का उल्लेख किया। उन्होंने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई और जय श्रीराम के नारे लगवाए। पीएम मोदी ने कहा कि लोग इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनें।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भगवान राम हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रतीक-नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा-भगवान राम हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रतीक हैं...आज भगवान राम के आशीर्वाद से हमने राम राज्य की स्थापना का संकल्प लिया है।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'सूर्य तिलक' खिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है-सीएम योगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया-सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है। जय जय श्री राम!

     

  • 12:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विशेष पोषाक डिजाइन की गई

    इस अवसर पर रामलला की विशेष पोषाक डिजाइन की गई है। यह पीतांबर रंग की है। इसके लिए खादी और हैंडलूका का इस्तेमाल किया गया है।

     

  • 12:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मंत्रोच्चार के बीच सूर्य तिलक

    मंत्रोच्चार के बीच रामलला का सूर्याभिषेक किया गया। 500 साल के बाद यह अयोध्या में भगवान श्री राम का सूर्याभिषेक हुआ।

     

  • 12:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रामलला का अदभुत सूर्य तिलक

    दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का अद्भुत और अलौकिक सूर्यतिलक संपन्न हुआ। 

  • 12:07 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    रामलला का सूर्यतिलक शुरू

    अयोध्या राममंदिर में रामलला का सूर्यतिलक शुरू हो चुका है। सूर्य की किरणे उनके माथे पर पहुंच रही हैं।