A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Ramban weather News: जम्मू के रामबन में भारी बारिश, बंद करने पड़े स्कूल और कॉलेज

Ramban weather News: जम्मू के रामबन में भारी बारिश, बंद करने पड़े स्कूल और कॉलेज

Ramban weather News: एक अधिकारी ने बताया, ''रामबन जिले में भारी बारिश के मद्देनजर आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों को घर पर तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है।''

Jammu's Ramban Heavy rain - India TV Hindi Image Source : ANI Jammu's Ramban Heavy rain

Highlights

  • जम्मू के रामबन में भारी बारिश
  • बारिश के बाद अचानक बाढ़ आई, मिट्टी धंस गई
  • बंद करने पड़े स्कूल और कॉलेज

Ramban weather News: बृहस्पतिवार को जम्मू में भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने और मिट्टी धंसने के कारण रामबन जिले में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चिनाब नदी में जल स्तर खतरे के स्तर 35 फुट से ऊपर चला गया है। जल स्तर और बढ़ने की चेतावनी दी गई है। मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, ''रामबन जिले में भारी बारिश के मद्देनजर आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों को घर पर तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है।'' 

रोकनी पड़ी अमरनाथ यात्रा 

इधर एक बार फिर लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है। यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ है। इसके बाद यह कदम उठाया गया। लगातार भारी बारिश के बाद एहतियात के तौर पर पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। रामबन के बनिहाल इलाके में दो जगहों पर भूस्खलन हुआ है। इसके बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था रामबन के चद्रंकोट में एहतियातन रोक दी गई है। राहत और बचाव टीमों को रास्ता साफ करने में लगाया गया है।

पहाड़ों से गिरे पत्थर

अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से रामबन के मेहड में एनएच.44 पर ट्रैफिक रोक दिया गया। पुलिस का कहना है कि जब तक अनुमति नहीं मिल जाती है, तब तक श्रद्धालुओं को आगे नहीं बढ़ना चाहिए। इससे पहले मंगलवार के दिन भी अमरनाथ की पवित्र गुफा के आसपास पहाड़ों पर भारी बरसात हुई थी। हालत यह थी कि बाढ़ की स्थिति बन गई थी। कई इलाकों में पहाड़ों से तेज गति से पानी नीचे की ओर आने लगा। तब प्रशासन ने आनन फानन में यात्रियों को अलर्ट किया और वहां से बाहर निकाला। 

Latest India News