A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rakesh Tikait को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में होना था शामिल

Rakesh Tikait को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में होना था शामिल

देश में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली में एंट्री करने से पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Rakesh Tikait detained by the Delhi Police- India TV Hindi Image Source : TWITTER Rakesh Tikait detained by the Delhi Police

Highlights

  • हिरासत में लिए गए किसान नेता राकेश टिकैत
  • गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने टिकैत को रोका
  • जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे टिकैत

देश में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली में एंट्री करने से पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के अहम चेहरे टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर दोपहर के आसपास रोक लिया गया। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया।  

राकेश टिकैत ने किया ट्वीट
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि टिकैत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें वापस भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि टिकैत को इसलिए हिरासत में लिया गया, क्योंकि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में ‘अनावश्यक भीड़भाड़’ रोकने का प्रयास कर रही है। टिकैत ने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। न रुकेंगे, न थकेंगे और न ही झुकेंगे।’’ 

आम आदमी पार्टी के की निंदा
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने टिकैत को हिरासत में लिये जाने की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जंतर-मंतर पर होने जा रहे रोजगार आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। यह बहुत ही निंदनीय है।’’ एसकेएम और अन्य किसान संगठन सोमवार को ‘महापंचायत’ आयोजित करेंगे और वे बाहरी जिले के क्षेत्राधिकार से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर शामिल है। 

कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर पुलिस
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने कहा, ‘‘ इस सिलसिले में टीकरी बॉर्डर पर बाहरी जिले के इलाके, बड़े चौराहों, रेल मार्गों, मेट्रो स्टेशन पर स्थानीय पुलिस और बाहरी सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा कानून व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था के लिये निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है। ’’

Latest India News