उदयपुर: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की स्वागत सभा में चोरों ने ऐसा कांड किया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल चोरों ने इस स्वागत समारोह के दौरान करीब 10 लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया और उनके पर्स चोरी कर लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने सारे पर्स से पैसे निकाल लिए और इन पर्सों को एक थैली में डालकर नाले में फेंक दिया। इन पर्सों में लोगों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे। फिर एक शख्स को ये थैली मिली तो उसने सभी पर्स मालिकों से संपर्क किया और उनके पर्स लौटाए। नेताओं के चोरी हुए पर्स वापस मिलने पर उनके चेहरे खिल गए। वह सब इस बात से खुश थे कि रुपया चला गया लेकिन उनके जरूरी डॉक्यूमेंट्स बच गए।
क्या है पूरा मामला
सीपी जोशी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार उदयपुर आगमन था। इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरान भारी भीड़ थी, जहां चोरों ने लगभग 10 लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने सारे पर्सों से पैसे निकाल लिए और खाली पर्स एक थैली में डालकर नाले में फेंक दिए। ये थैली ओमप्रकाश नाम के शख्स को मिली। ओमप्रकाश की टाउन हॉल के पास गली में पुराने टायर की दुकान है। थैली मिलने पर ओमप्रकाश ने पर्स के अंदर जिन-जिन लोगों के डॉक्यूमेंट्स थे, उन्हें देखकर उनसे संपर्क किया और सभी के पर्स लौटा दिए। ओमप्रकाश की इस ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। (राजस्थान से रमेश गर्ग की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट की कीमत महज 4 हजार रुपए! गिरोह ने उगला राज तो दंग रह गई पुलिस
अतीक अहमद के 'काले साम्राज्य' पर करारा हमला, प्रयागराज में 15 ठिकानों पर ED ने मारा छापा, करोड़ों रुपए और शेल कंपनियों का खुलासा
Latest India News