जयपुर: राजस्थान में आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामले सामने आने से गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। ताजा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक गांव से सामने आया है, जहां एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला गरमाने के बाद पुलिस हरकत में आई है और घटना में शामिल महिला के पूर्व पति समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार रात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ भेजा है। खबर ये भी मिली है कि सीएम अशोक गहलोत प्रतापगढ़ जाएंगे और पीड़िता से मुलाकात करेंगे।
राजस्थान की पूर्व सीएम ने गहलोत सरकार को घेरा
इस घटना के सामने आने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। इस घटना ने राजस्थान को शर्मसार किया है। राजे ने लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की।
6 टीमें बनाई गईं
खबर है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार खुद गांव में कैंप कर रहे हैं। सीएम गहलोत का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ'फास्ट ट्रैक कोर्ट' में मुकदमा चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
आज और कल इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
'भारत है हमारे देश का नाम, दुनिया को आज हमारी जरूरत है', मोहन भागवत ने दिया बयान
Latest India News